बस अड्डा शीघ्र बनेगा डिपो
बागेश्वर। बिलौना स्थित बस अड्डा शीघ्र डिपो बनने जा रहा है। यहां रोडवेज बसों की 28 नई बसों खेप भी आएगी। दूसरे जिले, राज्य को जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। डिपो बनने से ग्रामीण क्षेत्रों को भी रोडवेज बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। दिल्ली, बरेली, देहरादून, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, रानीखेत आदि स्थानों को रोडवेज बस सेवा सुलभ होगी। ग्रामीण क्षेत्रों को भी रूटीन बसों की सुविधा मिल सकेगी। सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने बताया कि 14 जुलाई को बागेश्वर में उत्तराखंड परिवहन निगम का डिपो बनाने का पत्र प्राप्त हुआ विचार आदि के बाद डिपो बनाए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है