G-KBRGW2NTQN लोदस गांव को भूस्खलन का ख़तरा 10 अनुसूचित जाति की बही जमीन ,हुआ फसल का नुक़सान  – Devbhoomi Samvad

लोदस गांव को भूस्खलन का ख़तरा 10 अनुसूचित जाति की बही जमीन ,हुआ फसल का नुक़सान 

सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनपद के टिहरी गढ़वाल की भिलगना ब्लॉक के पट्टी गोनगढ के लोदस गांवो की अनुसूचित जाति के दस 10 परिवारों को पोस्तैनी जमीन लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण से हुई अनियमितताओं के चलते जमीन गत दिनों हुई भारी बरसात के चलते 50 नली से अधिक जमीन भूस्खलन के भेंट चड गई। आपको बतादे की लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के लापरवाही के द्वारा पयां नामी तोक में चहल बन जाने के चलते लोदस गांव से आने वाले रास्ते के पानी की सड़क पर चहल बन जाने के कारण लगातार रिसाव से ओर भारी बारिश के चलते 10 अनुसूचित जाती परिवारों की जमीन पूरी तरह से भूस्खलन की भेट चड गई हैं। इसका अभी तक सरकार ,प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।जिससे प्रवाहित परिवारों में जमीन को ठीक करने कि चिंता सता रही है।
जिनकी भूमि बही उनका नाम इस प्रकार है सत्यप्रकाश, गुलशन लेखराज, जयप्रकाश, वेन्नी लाल, उमेद लाल ,राकेश लाल, बलवंत लाल, प्रेमलाल, गजेन्द्र लाल , इन भूमिधारी प्रवाहितों की मांग है कि हमें भूमि के बदले जमीन दिलाई जाए और मुवाजे की भी माग की है। भूसखालित छेत्र पर जलदी से सुधारिकरण हो यदि जमीन का सुधारीकरण नहीं होता तो लोदस गांव के मकानों को भूस्खलन का ख़तरा बना हुआ है। और कभी कोई अनहोनी गतिट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *