G-KBRGW2NTQN शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 4 से शिविर का आयोजन – Devbhoomi Samvad

शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 4 से शिविर का आयोजन

विकासखण्ड स्तर पर लगाये जायेंगे शिविर
रुद्रप्रयाग। एसएससीआई सिक्योरिटी की ओर से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिये विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार के निर्देशन में जनपद के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के लिये विकास खंडवार आयोजित होने वाले पंजीकरण शिविर चार से नौ अगस्त तक आयोजित होंगे। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने भर्ती आयोजकों को कोविड-19 के अनुसार पंजीकरण शिविर प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।

भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि में चार व आठ अगस्त को पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड ऊखीमठ में छ: अगस्त तथा विकासखंड जखोली में पांच व नौ अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत वर्ष व विदेशों में कर रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में इच्छुक अभ्यर्थी उक्त किसी भी विकास खंड में आवेदन कर सकते हैं।

सुरक्षा जवान पद के लिए लंबाई 168 सेमी, वजन 56 किग्रासे 90 किग्राके अनुरूप होना आवश्यक है तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्र 21 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। वहीं सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक योग्यता के साथ उम्र 21 से 37 वर्ष व कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है। बताया कि चयन होने के उपरांत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए देहरादून भेजा जाएगा तथा तैनाती स्थलों में सुरक्षा कार्य को लेकर स्थायी तैनाती दी जाएगी। सुरक्षा जवान को 12 से 16 हजार के मध्य तथा सुरक्षा अधिकारी को 3 लाख पचास हजार वाषिर्क तक दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई मेडिकल, ग्रेचुटी, बोनस, पेंशन व 65 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति आदि सुविधाएं दी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए 9917529293 व 8318020726 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *