आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट
श्रीनगर। सेंट थेरेसॉस स्कूल प्रबंधन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन पीरियड में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय लिया है। इसके इतर यदि जो अभिभावक 70 प्रतिशत शुल्क भी जमा कराने में असमर्थ होगा उसके लिए भी स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त मदद देने का मन बनाया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने इस संदर्भ में सेंट थेरेसॉस स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन भी दिया था। जिसमें उन्होंने लॉकडाउन अवधि में स्कूल प्रबंधन से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शुल्क में छूट देने की मांग की थी। स्कूल प्रबंधन ने इस मांग पर कार्यवाही करते हुए अभिभावकों को सुविधा प्रदान की है। हालांकि वे अभिभावक जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है वह शासनादेशों के अनुरूप शिक्षण शुल्क प्रतिमाह अनुसार जमा कर सकते हैं। जोशी ने ऐसे अभिभावकों से शिक्षकों का वेतन निर्गत किए जाने की दृष्टि से स्कूल प्रबंधन का सहयोग करने की अपील भी की है। स्कूल के प्रबंधक फादर पीटर ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट दी गई है।