उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
रिपोर्ट सत्यप्रकाश डौंडिया ल
घनसाली घनसाली की उद्योग व्यापार मंडल समिति घनसाली ने आज डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल घनसाली की अगुवाई में उप जिलाधिकारी धनसाली टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें उन्होंने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया घोंटी के कोडिया में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को झील के भरने और गंदगी , कचरे के ठहराव के कारण उनको आए दिन गंदगी और सडन की बदबू का सामना करना पड़ता है ।
जिससे अनुसूचित जाति के परिवारों के कई लोग बीमार हो गए हैं और आए दिन उनके बच्चे बीमार पड़ते जा रहे हैं जिसकी समस्या के निजात ताथ निराकरण के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से टी एच डीसी टिहरी को निर्देशित करवाने के लिए अपना ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया कि टिहरी डैम से प्रभावित घोटी ,कौड़ियों के अनुसूचित जाति वस्ती परिवारों के लिए अतिरिक्त रहने व्यवस्था की जाए और झील के आसपास की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना न्याय संगत है या तो कौड़िया के लोगों को अन्यत्र कहीं सही स्थान पर विस्थापित की योजना बनाई जाए । क्योंकि सरकार और टी एच डी सी के मानकों के अनुसार कोडिया गांव को विस्थापन की अनदेखी की गई है जिसका परिणाम आज सामने है। ज्ञापन देने वाले डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल संचालित,चतर सिंह रमोला लखीराम तिवारी , गोविंद सिंह रावत, रमाकांत बिजलवान,उपेंद्र गैरोला आदि मौजूद रहे।