विदेश भेजने के नाम पर पांच लोगो से करीब 18 लाख की धोखाधडी
पीडितो की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितो को नामजद किया
देहरादून। दून में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले दो लोगों ने विदेश में प्राइवेट नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से करीब 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले में वृंदावन बिहार बाला बाला के रहने वाले महावीर सिंह बिष्ट ने शिकायत दी है । महावीर सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि सहस्त्रधारा रोड निवासी जान सैयद हसन और गाजियाबाद का रहने वाला लवलेश धीमान दून के राजपुर रोड में दून मैन पावर सर्विस के नाम से प्लेसमेंट एजेंसी चलाते थे । दोनों आरोपियों ने उसे और उसके साथियों को विदेश में बेहतर प्राइवेट जॉब दिलाने की बात कही और फिर उन्हें झांसा दिया कि विदेश में जॉब कर वे बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आरोपितो पर विास करते हुए उसने विदेश में नौकरी के लिए आरोपितों को 3 लाख 55 हजार उसके परिचित मनोज ने दो लाख, एक अन्य परिचित जयेंद्र सिंह राणा ने दो लाख, प्रवेंद्र सिंह ने छह लाख और विशाल ढाका ने चार लाख आरोपितो को अदा किए।
धोखाधड़ी से ली गई सभी रकम की ट्रांजैक्शन जान मोहम्मद ने अपनी पत्नी यास्मीन के बैंक अकाउंट से करवाई। शुरू मे वह उन्हे ने विदेश भेजने की बात कहता रहा । परंतु बाद में उसने अपना मोबाइल तक बंद कर दिया। अब आरोपित न तो उन्हे विदेश भेज रहा है और ना ही उनकी रकम वापस कर रहा है । पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जान मोहम्मद और लवलेश धीमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।