वैष्णवी की कामयाबी से प्रेरणा लें छात्र व छात्राएं : श्रीमहंत
केबीसी के मंच पर पहुंची एसजीआरआर विवि की छात्रा
विवि के शिक्षकों ने दी बधाई, किया भव्य स्वागत
देहरादून। एसजीआरआर विविद्यालय में बीए मास कम्युनिकेशन-2019 बैच की 20 वर्षीय छात्रा वैष्णवी कुमारी ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर पहुंचकर विवि का नाम रोशन किया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर वैष्णवी कुमारी ने ना केवल विवि का बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। हालांकि वह मूलरूप से विहार के दरभंगा की रहने वाली है, पर उनकी प्राथमिक से लेकर स्नातक की शिक्षा दून में ही हुई है। उनके पिता पीतांबर कुमार दून में ही मीडिया संस्थान में कार्यरत हैं, जबकि मां रेणुका कुमारी गृहणी है। केबीसी के मंच पर सुपरस्टार अभिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए वैष्णवी ने 3.20 लाख की राशि भी जीती है।
इधर, एसजीआरआर विवि के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने भी वैष्णवी के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं विवि के कुलपति डा. यूएस रावत ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। कहा कि विवि अपनी ओर से छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत है। मानविकी व सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डा. सरस्वती काला ने कहा कि वैष्णवी की उपलब्धि से ना केवल विवि के छात्रों को प्रेरणा मिली है, बल्कि मानविकी व कला संकाय के विद्यार्थी भी अपने को वैष्णवी की उपलब्धि से जोड़कर खुशी का अनुभव कर रहे हैं।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आशीष कुलश्रेष्ठ और पत्रकारिता विभाग के सभी शिक्षकों ने भी वैष्णवी के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। दून पहुंचने पर वैष्णवी का भव्य स्वागत भी किया गया।