सितंबर बीतने को है पर थम नहीं रही बरसात
आज भी अधिकांश स्थानों पर जारी रह सकती बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर बिगड़े हुए हैं। सितंबर बीतने को है पर मानसून के मेघ बरसने का क्रम थम नहीं रहा है। बुधवार को भी मैदान से लेकर पहाड़ तक रुक-रुककर बारिश होती रही। जबकि ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। इससे वातावरण में ठंड ने भी दस्तक दे दी। पिछले तीन-चार दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित है। रोड सेफ्टी र्वल्ड सीरीज के तहत दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में भी बारिश ने खलल डाला है। अगले एक-दो दिन भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है।
बागेर, पिथौरागढ़, नैनीताल व चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश भी संभव है। कुछ जगह आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसी तरह देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बाद में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तेज बौछार पड़ने की संभावना भी है। यहां पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.0 व 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इधर, बुधवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई है। दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ। ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी सुबह से आसमान में बादलों की आमद रही। दोपहर को बादल गरजे और रुक-रुककर बरसे भी। वहीं शाम ढलते ही बारिश की तेज बौछार पड़नी शुरू हुई। देर रात तक हुई बारिश से लोग परेशान रहे। जगह-जगह जलभराव भी हुआ है। रिस्पना व बिंदाल नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। दून में आज अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 33.3 व 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मसूरी में भी दोपहर बाद बारिश का क्रम जारी रहा। ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की व आसपास के मैदानी इलाकों में भी शाम को बारिश की बौछार पड़ी। आज भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रह सकता है।