प्रदेश में मंगलवार को 43 नए कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 400 हुई
देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। इनमें से 64 मरीज सही हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य से अभी तक कुल 23076 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 18173 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 400 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 749 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।जिसमें से सबसे अधिक 102 सैंपल देहरादून से भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि लैब से अभी 3530 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट 3.84 दिन रह गया है और पिछले दो सप्ताह से इससे लगातार गिरावट आ रही है। हरिद्वार में मंगलवार को पॉजिटिव मिले पांच में से तीन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में मिले पांच में से दो मरीज हाल में मुंबई से आए थे। जबकि तीन अन्य में से दो अस्पताल कर्मी जबकि एक स्थानीय व्यक्ति है। अस्पताल कर्मियों और स्थानीय व्यक्ति में संक्रमण कहां से आया यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पॉजिटिव आए स्थानीय व्यक्तियों की हिस्ट्री निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। दून अस्पताल में भर्ती छह कोरोना मरीज मंगलवार को ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। इससे राज्य में अभी तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है। जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 329 रह गई है। तीन मरीज राज्य में पॉजिटिव आने के बाद दूसरे राज्यों में जा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी घटकर 16 प्रतिशत रह गई है।