राज्य के भीतर अब ई-पास की नहीं पड़ेगी की जरूरत
उत्तराखंड।राज्य के किसी भी जनपद में आवागमन के लिए अब ई- पास का होना जरूरी नहीं है। पास बनाने की बाध्यता तभी होगी, जब उत्तराखंड से अन्यत्र दूसरे राज्य में प्रवेश करना हो।
लाकडाउन -4 में छूट मिलने के बाद भी पास बनाने के लिए भारी संख्या में भीड उमड़ रही थी। लेकिन अन्तर्राज्यीय सीमा पर सार्वजनिक परिवहन को छूट मिलने से अब बिना किसी पास के आवाजाही की जा सकेगी। यह छूट सुबह 7 बजे से सांय 4 बजे तक की होगी, क्योंकि इसके बाद पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लागू है।
जिलाधिकारी वंदना और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब केवल राज्य की सीमा से बाहर जाने के लिए ही पास बनाने की आवश्यकता होगी। कहा कि उत्तराखंड के भीतर देहरादून व हरिद्वार व अन्यत्र जाने वालों को इस अवधि में राज्य में आने जाने की अनुमति होगी। उत्तराखंड से बाहर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में जाने के लिए पास बनाना आवश्यक होगा। अंतरराज्यीय सीमाओं में आवाजाही के लिए मिली इस छूट से न केवल लोगों को राहत मिलेगी, वरन् अधिकारियों पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ भी कम होगा।