G-KBRGW2NTQN भारतीय थलसेना को मिली 314 युवा अफसरों की फौज – Devbhoomi Samvad

भारतीय थलसेना को मिली 314 युवा अफसरों की फौज

वतन पर मर मिटने की ली शपथ, सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर आईएमए से हुए पास आउट
देहरादून। देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से कड़ा सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर वतन पर मर मिटने की शपथ लेकर 314 युवा अफसर शनिवार को भारतीय थलसेना का अभिन्न अंग बन गये हैं। इनमें सैनिक बहुल प्रदेश उत्तराखंड के 29 युवा भी शामिल हैं। जबकि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 51 कैडेट पास आउट हुए हैं। वहीं ग्यारह मित्र देशों के 30 जेंटलमैन कैडेट भी अकादमी से पास आउट होकर अपने-अपने देश की सेना में शामिल हो गये हैं।

कुल मिलाकर परेड में देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेटों ने शिरकत की। इसके बाद सैन्य अकादमी के इतिहास में देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों की सेना को मिले 2843 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बतौर निरीक्षण अधिकारी गरिमामय परेड की सलामी ली। पासिंग आउट कोर्स के हरफनमौला जेंटलमैन कैडेट पवन कुमार को प्रतिष्ठ्ति सोर्ड ऑफ ऑनर और ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। वह बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह को आईएमए के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित 151वें रेगूलर कोर्स व समानांतर कोसरे की दीक्षांत परेड (पीओपी) में कदमताल करते हुए 344 नौजवान पास आउट होकर बतौर सैन्य अधिकारी देश-विदेश की सेना में शामिल हो गये हैं। इससे पहले निरीक्षण अधिकारी ने अकादमी के समादेशक ले. जनरल वीके मिश्रिा व परेड कमांडर पवन कुमार के साथ परेड का निरीक्षण कर पासिंग आउट बैच के जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली। उन्होंने सेना की मुख्यधार में शामिल हो रहे युवा अफसरों को शुभकामना दी।

परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में शिरकत करने के बाद सभी युवा बतौर लेफ्टिनेंट अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बन गये। परेड के दौरान रिव्यूइंग आफिसर ने आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेटों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए। नेपाल के कैडेट अिन सिगदल को श्रेष्ठ विदेशी कैडेट (बांग्लादेश मेडल) का पुरस्कार दिया गया। चैंपियन कंपनी जोजिला को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया। अकादमी के समादेशक ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी, रिटायर ले. जनरल टीपीएस रावत, दून के मेयर सुनील उनियाल गामा समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व कैडेटों के स्वजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *