G-KBRGW2NTQN जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश। जिलाधिकारी वंदना – Devbhoomi Samvad

जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश। जिलाधिकारी वंदना

रूद्रप्रयाग।अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणध् जिलाधिकारी वंदना ने आगामी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारी को परिसम्पत्तियों की क्षति होने पर एक सप्ताह के भीतर प्राकलन तैयार कर जिला आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि निर्धारित समय में प्राकलन न प्रेषित करने पर संबधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनमानस को राहत सहायता के अनावश्यक चक्कर न काटना पड़े इसलिये ससमय लोगों को राहत सहायता मिल जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *