सीएम ने सीडीओ से ली सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों की जानकारी
सीडीओ के अधिकारियों को हर सप्ताह शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से बात करने के निर्देश
देहरादून। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने वचरुअल माध्यम से शामिल होकर जिले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की विस्तार से जानकारी दी। जनपद देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान वचरुअल बैठक में शामिल हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रत्येक सप्ताह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के क्रम में 13 शिकायतकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से बात करेंगे तथा शिकायत के निस्तारण के संबंध में विभाग से की गई कार्रवाई को लेकर उनका मत जानेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने देहरादून जिले से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री को हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की अब तक की स्थिति की जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल-1 अधिकारी अपने स्तर पर शिकायतों की समीक्षा करें। प्रत्येक सप्ताह प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता भी करें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को अपने स्तर पर प्रत्येक सप्ताह शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितीशमणी त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी नगर निगम देहरादून जगदीश लाल, उपजिलाधिकारी सदर, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण सहित लोनिवि, जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत विभाग, सिंचाई, राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।