उत्तराखंड में में दो बजे तक 94 पॉजिटिव केस मिले
देहरादून। देवभूमि में अन्य राज्यों से आए कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के चलते अब प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड में में दो बजे तक 94 पॉजिटिव केस मिले। यह पहली बार है जब राज्य में इतनी अधिक संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।
शु्र्रक्रवार को अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 602 पहुंच गया है। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को आए 100 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।
क्वूदसवंक ।उंत न्रंसं ।चच वित ठतमंापदह छमूे पद भ्पदकप – स्पअम न्चकंजमेण् ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंउंतनरंसंण्बवउध्बींददमसेध्कवूदसवंकेघ्जउऋेवनतबमत्रजमगजऋेींतम