पुरानी पेंशन बहाली के लिए 16 को संवैधानिक मार्च
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के बैनर तले 16 अप्रैल को संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से कचहरी शहीद स्थल तक मार्च निकाला जाएगा। अन्य सभी जिलों में भी मुख्यालय पर भी कर्मचारी मार्च निकालेंगे।
एनएमओपीएस उत्तराखंड की पब्लिक इण्टर कॉलेज डोईवाला में इकाई की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी श्री चेतन प्रसाद कोठारी ने सभी से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस आंदोलन को जनांदोलन बनाने पर जोर दिया। कहा कि 16 अप्रैल के पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च में कई विभागों के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन लगातार अपना समर्थन दें रहे हैं।
बैठक में आलोक जोशी,अनिता पाल, पूजा जोशी,रत्नेश,ओम प्रकाश, अश्विनी कुमार, मयंक शर्मा, विवेक बधानी,आशुतोश डबराल,भुवनेश आदि ने प्रतिभाग किया।