देहरादून। सोमवार की शाम वसंत विहार थाना क्षेत्र के बनिया वाले में रहने वाले एक युवक ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवक को दून अस्पताल पहुंचाया गया । जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
वसंत विहार पुलिस के अनुसार बनिया वाले रहने वाले एक शख्स ने सूचना दी कि क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगा ली है । सूचना मिलते ही वसंत विहार से पुलिस टीम मौके पर पहुंची । मौके पर 27 वर्षीय मोहित कुमार उर्फ मोंटू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम अम्बीवाला पंखे पर चुन्नी से फंदा बनाकर लटका हुआ था। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और आपातकालीन सेवा 108 के जरिए संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर पहुंचाया। जहां से जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। दून अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव के पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। युवक कै फांसी लगाने के कारणों की भी जांच की जा रही है ।