बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी
गोपेश्वर। चमोली मौसम विभाग की बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के अनुसार एक बार फिर से भगवान बद्री विशाल में बर्फबारी शुरू हो गई है और तापमान में भारी गिरावट आई है कड़ाके की ठंड के बावजूद भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रबंधक विशाल पहुंच रहे हैं 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुले हैं और तब से अब तक लगभग 60000 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए हैं जिलाधिकारी चमोली हिमांशी खुराना ने कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जब तक मौसम अनुकूल नहीं हो जाता तब तक इंतजार करें।