घनसाली के 3 छात्र छात्रों का उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप 25 वरीयता सूची में स्थान
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनासली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के हाई स्कूल के 3 छात्र छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप 25 वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया है ।
विद्यालय के सुमित सुमित पवार पुत्र वीरेंद्र सिंह पवार ने हाई स्कूल की वरीयता सूची में 96.80प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे उत्तराखंड में 11 वॉ स्थान प्राप्त किया हैं । वहीं कुमारी रिया पुत्री श्री जय वीर सिंह ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 17वॉ स्थान और आदित्य नौटियाल पुत्र श्री पुरषोतम नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे उत्तराखंड में 25 वॉ स्थान प्राप्त किया है ।
विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज घनसाली का हाई स्कूल का परीक्षा फल, परिणाम 96.80 प्रतिशत रहा तथा इंटर का परीक्षा फल का 81 प्रतिशत रहा है।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो चुके हैं आज नगर पंचायत घनसाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सुमित पवार ने अपने नगर का नाम रोशन कर पूरे प्रदेश में टॉप 5 रैंकिंग में 11वा स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है ।
इन्होंने 96.80 प्रतिशत के साथ 484 अंक प्राप्त किए। इनको सभी अध्यापकों व क्षेत्रवासियों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है। सुमति के सभी गुरु जानो और अपने माता पिता अग्रजों का आभार व्यक्त किया हैं।