G-KBRGW2NTQN सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल – Devbhoomi Samvad

सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल

गूलर के पास मैक्स-ट्रक में भिड़ंत
नरेन्द्रनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप मैक्स व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में मैक्स में सवार 10 व्यक्तियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी मैक्स में सवार 8 व्यक्ति और ट्रक चालक सहित नौ घायलों को 108 के जरिये ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया है।

दोनों मृतकों के शव एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेज दिये गये हैं। मृतकों में मैक्स चालक दीपक कुमार पुत्र मदन राम निवासी ग्राम व पोस्ट बांड तहसील थराली जिला चमोली और यात्री विवेक कलवार (22 ) पुत्र ओमी कलवार निवासी, बीरगंज नेपाल शामिल बताये गये हैं।

घायलों में आनंद कलवार पुत्र मोहन कलवार निवासी दिल्ली, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता निवासी नेपाल, गुलशन कानू, अविनाश कलवार पुत्र प्रभु कलवार निवासी नेपाल, रंजन पुत्र रामबाबू साह निवासी नेपाल, आदित्य कानू पुत्र विनोद निवासी नेपाल, विकी कलवार को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।  ट्रक चालक मोहन पुत्र छत्रपाल निवासी बलूनी बेहड़ सहारनपुर यूपी को भी घायल अवस्था में एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है।

मध्यरात्रि को हुई इस दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस चौकी गूलर, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी रही। मध्यरात्रि को भारी अंधेरे के कारण रेस्क्यू करने में पुलिस व एसडीआरएफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को खाई से मुख्य सड़क तक रेस्क्यू किया गया, जहां से 108 के जरिए 9 घायलों को ऐम्स ऋषिकेश तथा मृतकों के शवों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *