बाबा बागेस्वर ने बदरीविशाल से मांगी मनौती
चमोली। बागेस्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी। रविवार को बागेर धाम के स्वामी धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर खाक चौक के परमाध्यक्ष बाबा बालकदास तथा बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी आगवानी की। खाक चौक के बाबा बालकनाथ संग बाबा बागेर भगवान बदरीविशाल के दर्शनों को पहुंचे।
उन्होने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण की कामना की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने स्वामी धीरेंद्र शास्त्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और तुलसी माला भेंट की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में उमड़ना अच्छे संकेत दे रहा है। मंदिर आते जाते बाबा बागेर अपने अनुयायियों से घिरे रहे।
इस दौरान भक्त बाबा संग सेल्फी खींचते रहे। भारी भीड़ के चलते बाबा बमुश्किल मंदिर से नर्मदा भवन होते हुए वीआईपी मार्ग से वापस लौटे। बाबा खाक चौक आश्रम में ही रात्रि विश्राम को डट गए हैं। बाबा यहां रू द्रप्रताप त्रिपाठी द्वारा परमार्थ लोक आश्रम में आयोजित कथा में भी शामिल हुए। इस दौरान स्वामी मुकुंदानंद महाराज, स्वामी प्रेम दास, यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, डा हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।