देहरादून। पंचायतीराज विभाग में स्थानांतरण सत्र वर्ष 2023-24 के तहत बुधवार को बंपर तबादले किए गए। इस संबंध में पंचायती राज के निदेशक ओमकार सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक पंचायतराज अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी सहित करीब 20 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
रविंद्र सिंह पाल को चमोली से भिलंगाना टिहरी गढ़वाल,रमेश चंद्र को पाटी चंपावत से सल्ट अल्मोड़ा,गणोश सिंह रावत को गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से भिकियासैंण अल्मोड़ा,राकेश शर्मा को नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल से डोईवाला देहरादून,श्याम लाल जोशी को डोईवाला देहरादून से नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल, त्रिलोक सिंह भंडारी को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, ईर चंद को पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार, सतीश त्रिपाठी को टिहरी गढ़वाल से रुद्रप्रयाग, नरेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार से उत्तरकाशी, अनिल रावत को चंपावत से अल्मोड़ा, चंचल जोशी को अल्मोड़ा से हरिद्वार, रमेश चंद्र आर्य को अल्मोड़ा से नैनीताल, दलीप सिंह अधिकारी को ऊधम सिंह नगर से नैनीताल,गोविंद सिंह भौर्याल को नैनीताल से बागेर,धम्रेद्र सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी से रुद्रप्रयाग, जय जोशी को बागेर से नैनीताल, राकेश रावत को रुद्रप्रयाग से उत्तरकाशी, गिरिश चंद्र जोशी को बागेर से चमोली, गोविंद प्रसाद तिवाड़ी को रुद्रप्रयाग से चमोली तथा ऋचा जोशी को नैनीताल से रुद्रप्रयाग शामिल हैं।