राजस्थान में फिर से कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : डा. पिंकी कौशिक
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस विचार विभाग की डा. पिंकी कौशिक ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गिरिजा व्यास जी के कुशल दिशानिर्देशन पर विचार विभाग राजस्थान में ही नहीं देश के लगभग सभी राज्यों में काम करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाईयों को कांग्रेस की मजबूती के लिए अपने सुझाव दे रहा है।
राजस्थान में हमारे वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के नेतृत्व में लोकप्रिय सरकार ने राजस्थान के चहुंमुखी विकास की नींव मजबूती से रखी जिससे राजस्थान का विकास हो रहा है यह विकास की रफ्तार और तेज होगी फिर से कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी , हमारे पास राजस्थान में डा.गिरिजा व्यास, अशोक गहलोत , सचिन पायलट जैसे अनुभवी ने नेतृत्व की बड़ी पांत है जिनके मुकाबले में विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है।
उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी ध्यानी ने विचार विभाग के राष्ट्रीय चिंतन में देश की जनता के लिए पार्टी द्वारा एक संदेश ” भारत ही कांग्रेस है , कांग्रेस ही भारत है । देने का आह्वान किया।