विधानसभा घनसाली के भ्रमण को पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ऋषि पाल
सत्यप्रकश डौंडियल
जाएंगे बूढ़ा केदार की धरती रक्षा गांव में करेंगे भोजसभा
घनसाली। आज घनसाली विधासभा में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ऋषि पाल और उनके सहयोगी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे एबीपी से और विस्तारक खानपुर जिला महामंत्री हरिद्वार विशाल मुख्य के आगमन पर अनु मोर्चा भिलागना मंडल केअध्यक्ष मोहित शाह की अध्यक्षता में भव्य और दिव्य स्वागत किया गया और उस तत्पश्चात आज बूढ़ाकेदार के रखस्या गांव जो की अंबेडकर अनुबहुलिया गांव में जनसमर्क एवम अनसभा करेगें।
जिसमें केंद्र सरकार की 09 वर्षों की और प्रदेश सरकार की 06 वर्षो की जनप्रिय योजनाओं पर चर्चा एवम मार्गदर्शन जानकारी प्राप्त होगी। हम संपूर्ण मण्डल एवम विधानसभा घनसाली की तरफ से खासकर भिलंगना मंडल की तरफ से दोनों आगंतुक पदाधिकारियों के महान व्यक्तित्व का दिल की गहराइयों से साधुवाद और सम्मान करते हैं । स्वागत करते हैं , इस दौरान डॉक्टर नरेंद्र मंडल महामंत्री भिलंगना भाजपा मोहित मण्डल अध्यक्ष घनसाली ने आगंतुकों का फूलमालाओं से स्वागत किया है।