लक्सर। मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो किशोरों की सेल्फी के चक्कर में शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार डौसनी रेलवे स्टेशन के पास लोहे के गार्डर युक्त रेलवे पुल पर सेल्फी लेते हुए दो किशोरों की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है।
मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी रोशन लाल सैनी का 16 वर्षीय और राकेश सैनी का 17 वर्षीय पुत्र रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों देहरादून से नई दिल्ली जा रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर लक्सर जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही परिजन दोनों मृतकों के क्षत-विक्षत शवों को घटनास्थल से उठाकर घर ले गए। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।