कमरे में मृत पाए गए जिला खेल अधिकारी, पुलिस ने की जांच प्रारंभ
बागेसोर। जनपद के जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे 59 वर्ष के थे। वे अपने कमरे में मृत पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य अधिकारियों ने कमरे का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा मूल रूप से पिथौरागढ के रहने वाले थे। वे यहां पिछले साल से तैनात थे तथा कार्यालय परिसर में सरकारी आवास में रहते थे। शुक्रवार की सुबह वे काफी देर तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो उन्हें कर्मचारियों ने फोन पर संपर्क करना चाहा परंतु फोन नहीं उठा जिस पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो वे कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके निधन का समाचार मिलते ही जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमाशु कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया तथा उनके परिजनों को इसकी सूचना दी है। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।