थराली में शव मिलने से सनसनी
थराली । रतगांव के Andhra के समीप गानापानी तोक में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार रतगांव के 48 वर्षीय गुड्डू राम पुत्र गबर राम का शव गानापानी तोक में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
इसकी सूचना ग्राम प्रहरी ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रावत मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायत भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जारी हैं। प्रभारी निरीक्षक रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया कि विवेचना शुरू कर दी गई है।