नही रहे गांधी वादी विचारक शेरी लाल भाई हृदय गति रुकने से जनविकाश संस्थान चिरबटिया में निधन
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी गढ़वाल/ऋषिकेश। आज एक समाजसेवी का आज निधन हो गया जो सन 1970_80 के दसक के सामाजिक क्रांति के अग्र दूत रहे है। शेरी लाल भाई एक सामाजिक सरोकार और दलित जन चेतना के एक महानायक समाजसेवी थे ।
आज अंतिम सस्कार जानकी पुल ऋषिकेश के घाट पर हुआ है आज कई लोगों ने उनके दाह संस्कार में शामिल हुए हैं।उनके बड़े पुत्र मोहन देव एवं मदन देव ने मुखअग्नि है ।
आपको बता दे कि श्री शेरी लाल टिहरी गढ़वाल के लोदस गांव में जन्मे जिन्होंने अपनी समाज सेवा का सफर गांव से 1970_80 के दशक में स्वर्गीय श्री बिहारी लाल शिक्षाविद लोकजीवन विकास भारती के संस्थापक के साथ अपनी सामाजिक यात्रा शुरू की वे कई आंदोलनो में सक्रिय रहे चाहे टिहरी डैम विरोध आंदोलन , नशा बिरोद आंदोलन, दलित मुद्दों के विकास परख कार्यक्रम , जन जीवन ,जल जंगल पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण ,दलित आंदोलन ,दलितों को भूमि सहयोग आदि विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रहे इनके के प्रेरणास्रोत रहे स्वर्गीय श्री सावन दास के साथ ही उन्होंने लोक जीवन विकास भारती के साथ मिलकर काम किया है और उनके विचार साथ रहे मुख्य स्वर्गीय श्री सेवादास जी स्वर्गीय श्री बरफ लाल जी , श्री वैशाखी लाल ,सुरेश भाई धर्म लाल ,बारी लाल ,साहब सिंह , आदि कई सामाजिक तथा सर्वोदय नेताओं के साथ उन्होंने काम किया है।
सामाजिक सरोकार के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री शेरी लाल जी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है सन 1980 के दशक में श्री लाल ने स्वर्गीय श्री बिहारी लाल से प्रेरणा लेकर उन्होंने जनपद टिहरी के आरगढ़ पट्टी में सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास के मुद्दों पर सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किए हैं ग्राम जागरूकता से उन्होंने समाज में एक नई अलख जगाई है उन्होंने हमेशा पिछड़ों के उत्थान के लिए अपने को समर्पित रखा है lसमाज के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा ।
कल रात उनकी मृत्यु 11 बजे वैशाखी लाल जी की संस्था जन विकास संस्थान चिरबटिया में हृदय गति रुकने के कारण हुई उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी। रात को जैसे ही पता चला तो उनको लेने ऋषिकेश से उनके बड़े बेटे मोहन देव मदन देव और दामाद प्रेमअनंत रात को ही चिरबटिया पहुंचा वहां से उन्होंने आज 5:00 दिन ऋषिकेश पूर्ण नन्द घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया । वहां पर परिवार के सभी लोग दर्शन के लिए पहुंचे तथा विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई लोग इस दौरान उपस्थित रहें और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान डॉ प्रकाश चंद्र पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी , श्याम लाल आर्य ,अध्यक्ष लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ऋषिकेश ,जयशंकर मंत्री लोक जीवन विकास भारती , पुरुषोत्तम जन विकास संस्थान, सत्यप्रकाश ढौडियाल अध्यक्ष हिमालय ज्ञान विज्ञान संस्थान टिहरी तथा परिवार के कई लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु पर
पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य के द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की परिवार इस दुख को सहने में सक्ति मदद और सहायता करें।
इसी के साथ श्रद्धांजलि देने वालों में पर्यावरणविद सुरेश भाई, नागेंद्र नगवान ,विष्णु प्रसाद, हर्षपाल मिश्रा जिला अध्यक्ष भेषज संघ ऋषिकेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाशी देवी दिनेश लाल आदि कई लोगों ने इनकी आकस्मिक मृत्यु पर अपना दुख प्रकट किया और श्रद्धांजलि।