दंगलेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना करने आई एक युवती व एक किशोरी नयार नदी में बही
सतपुली। सतपुली नगर के दंगलेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना करने आई एक युवती व एक किशोरी नयार नदी में बह गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को उफनाती नदी से बाहर निकलकर अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सावन के पहले सोमवार को नगर की रहने वाली एक युवती और एक किशोरी जलाभिषेक के लिए नगर से करीब 2, तीन किलोमीटर दूर नयार नदी किनारे स्थित प्राचीन दंगलेश्वर शिव मन्दिर में गई थी।
दोनों जलाभिषेक से पहले हाथ , पैर धोने के लिए नयार नदी में उतरी, इसी दौरान एक का पैर फिसल गया। दूरी ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों उफनाती नयार नदी की चपेट में आकर भ गई।आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए।
खोजबीन के पास दोनों को लगभग दो किलोमीटर दूर सतपुली पौड़ी पुल के पास से स्थानीय युवकों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की पहचान सरोज (24) पुत्री श्याम सिंह, अदिति(15) पुत्री निर्मल सिंह, ग्राम ओडल के रूप में हुई ।