G-KBRGW2NTQN ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना रोगियों के उपचार के लिए एंटीवायरल ड्रग फेविपिरविर लांच की – Devbhoomi Samvad

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना रोगियों के उपचार के लिए एंटीवायरल ड्रग फेविपिरविर लांच की

देहरादून। भारत में कोविड-19 के रोगियों के लिए ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए, शोध-केंद्रित, एकीकृत वैश्विक दवा कंपनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, ने आज हल्के से लेकर मध्यम लक्षणों वाले कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए एंटीवायरल ड्रग फेविपिरविर (ब्रांड नाम फेबीफ्लू) को लॉन्च करने की घोषणा की। ग्लेनमार्क ने भारत के ड्रग रेग्यूलेटर से मैन्यूफैचरिंग और मार्केटिंग के लिए मंजूरी हासिल की है, जिससे फेबीफ्लू भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए पहली ओरल फेविपिरविर-अनुमोदित दवा बन गई है। फेविपिरवीर से मजबूत नैदानिक साक्ष्य मिले हैं, जो हल्के से लेकर मध्यम तक के लक्षणों वाले कोविड-19 रोगियों में उत्साहजनक परिणाम दर्शाता है। एंटीवायरल 20 से 90 वर्ष के बीच के लोगों में क्लिनिकल सुधार के साथ व्यापक स्पेक्ट्रम आरएनए वायरस कवरेज प्रदान करता है। फेविपिरविर को मधुमेह और हृदय रोग जैसी सह-रुग्णता वाले कोविड-19 रोगियों में हल्के से लेकर मध्यम तक कोविड-19 के लक्षणों के दिखने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 4 दिनों में वायरल लोड में तेजी से कमी लाता है और तेजी से रोग के लक्षणों संबंधी और रेडियोलॉजिकल सुधार प्रदान करता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि फेविपिरवीर ने कोविड-19 हल्के से लेकर मध्यम तक के कोविड-19 के मामलों में 88 प्रतिशत तक नैदानिक सुधार दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *