भूस्खलन से ताश के पत्तों की तरह ढहा तीन मंजिला होटल
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे पर रामपुर में होटल जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि यह होटल शहर का सबसे पुराना होटल था। इसे पहले भी खाली कराया जा चुका था। केदारघाटी में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है।
केदारघाटी के रामपुर में बारिश के कारण 30 से 35 कमरों का एक तीन मंजिला होटल ध्वस्त हो गया है। देखते ही देखते होटल की इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके अलावा केदारघाटी में कई स्थानों पर केदारनाथ हाईवे भी बंद हो गया है। हाईवे पर यात्री भी जगह-जगह फंसे हुए हैं। बताते चलें कि केदारघाटी में बारिश का दौर लगातार जारी है।
रातभर हुई बारिश के कारण केदारघाटी के रामपुर में हाईवे के ऊपरी छोर पर स्थित 30 से 35 कमरों का एक तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमींदोज हो गया। होटल में रह रहे लोगों ने होटल को पहले ही खाली कर दिया था। होटल गिरने के समय आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी वहां से हटा दिया गया था। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश होने के कारण केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है।कई स्थानों पर हाईवे वॉशआउट भी हो गया है. केदारनाथ आने-जाने वाले यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं।