देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 23 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2324 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में एक, चमोली में छह, देहरादून में चार, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन और टिहरी में छह केस सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक 1486 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 796 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। देेश में कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। अब तक 60 से अधिक डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को टिहरी जिले में तीन और स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला था। बाहरी राज्यों से लौटे लोगों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। 15 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था। तब से अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक नर्सिंग ऑफिसर में पहला कोरोना केस मिला था। तब से अब तक 60 से अधिक डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।