कैंप में दबे पांच लोगों के शव बरामद
ऋषिकेश। यमकेसर प्रखंड ग्राम जोगियाणा के मोहनचट्टी में भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में दबे पांच लोगों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में घटनास्थल पर सचिर्ंग करते हुए 2 शव बरामद कर लिये गए है। मोहनचट्टी में वर्तमान समय तक सचिर्ंग के दौरान कुल 5 शव बरामद कर लिए गए है।
कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि बरामद किये शव की पहचान कमल वर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, निशा वर्मा पत्नी कमल वर्मा निवासी हरियाणा, विशाल उर्फ मोंटी निवासी हरियाणा, निशांत वर्मा पुत्र रवि वर्मा निवासी सेक्टर चार हाउस नंबर 1756 थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व निर्मित वर्मा पुत्र कमल वर्मा के रूप में हुई है।