नगर पंचायत घनसाली में समस्याओं को लेकर विकास सेमवाल ने जिला अधिकारी टिहरी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौपा
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी /घनसाली। नगर पंचायत घनसाली में विभिन्न समस्याओं को लेकर के विकास सेमवाल ने जिला अधिकारी टिहरी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि घनसाली में निराश्रित को गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण हेतु व्यवस्था की जाए तथा सेमली अस्पताल में तत्काल डॉक्टर की नियुक्ति की जाए साथ ही पशु अस्पताल घनसाली के निकट इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति का निर्माण हो तथा अंबेडकर भवन के लिए चयनित भूमि पर अति शीघ्र के साथ भवन का निर्माण हो।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल घनसाली में लोक निर्माण विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए भवन ,दुकान के तोड़े जाने व दोस्तीकरण हुआ है उस से को कचरा हुआ उसका निस्तारण किया जाए तथा जिन व्यक्तियों की दुकानों को तोड़ा गया उन्हें अति शीघ्र उनकी सीढ़ियां उनके जाने के रास्ते दूरस्थ किए जाएं इन मांग को लेकर के हुए विकास सेमवाल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की है ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सिर्फ घनसाली के विकास के लिए निरंतर संघर्ष करना है।
घनसाली में अतिक्रमण को हटाने को लेकर जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के द्वारा चली का कार्य वाई के विरोध को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर से जिला प्रशासनऔर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर के बाजार की स्थिति को देखते हुए बाजार बचाने का प्रयास किया है इसी क्रम में आज विकास सेमवाल पूर्व अध्यक्ष बाल गंगा डिग्री कॉलेज सेंदुल के जिला अधिकारी को अपने शिष्ट मण्डल को लेकर के घनसाली विधानसभा की समस्या के साथ-साथ घनसाली बाजार में हुए तोड़फोड़ दोस्तीकरण सड़क चोरी कारण से उत्पन्न समस्या को जिला अधिकारी को अवगत करवाया इस दौरान डॉ प्रकाश चन्द्र,डॉ अनिल नेगी ,भीमराव शाह ,सतीश उनियाल ,नीरज कंसवाल आदि मौजूद रहें