सिंचाई विभाग में बाबू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विकासनगर। अज्ञात कारणों से सिंचाई विभाग के बाबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने यह कदम क्यों उठाया,इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुरा में सिंचाई विभाग के बाबू पद पर कार्यरत सूरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। जिसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर ले गए। जहां पर डाॅक्टरों ने जांच के बाद सूरज को मृत घोषित किया गया। उसके पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने हेतु मोर्चरी विकासनगर रखा गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।