G-KBRGW2NTQN अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइकें बरामद – Devbhoomi Samvad

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइकें बरामद

रुड़की। चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर खंडहर पड़े मुर्गी फार्म से चोरी की 11 बाइकें बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
शनिवार को एसपी देहात एसके सिंह और सीओ अभय सिंह ने भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने भगवानपुर-गागलहेड़ी मार्ग पर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों का रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया और बाइक समेत थाने ले आई। यहां सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाएं स्वीकार कीं। साथ ही छापुर कलालहटी मार्ग पर स्थित खंडहर पड़े मुर्गी फार्म में बाइकें छुपाने की बात कही। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुर्गी फार्म से नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी बाइकें भगवानपुर, रुड़की, सहारनपुर और अन्य स्थानों से चोरी की गई है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक निवासी छापुर और देवराज मूल निवासी ग्राम पंडारिया लोहरदगा जमगई थाना पंडारिया झारखंड, हाल निवासी छापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ भगवानपुर, गागलहेड़ी में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *