G-KBRGW2NTQN पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन – Devbhoomi Samvad

पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षप्रीतम सिंह के निर्देश पर आज कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर के सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों को लेकर प्रमुख पेट्रोल पम्पों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेसजनों ने विरोध करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की।
यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा यू.पी.ए. सरकार तथा वर्तमान भाजपा सरकार के समय तेल की कीमतों के तुलनात्मक व्यौरे का पर्चा भी वितरित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 2014 से लेकर जून 2020 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाड़ी कमाई का 80 लाख करोड़ रुपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वेश्विक महामारी कोरोना काल के पिछले चार महीनों में पेट्रोल के दाम 21.50 घ् व डीजल के दाम 26.46 घ् बड़ा कर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे वैश्विक महामारी का दंश झेल रही जनता की कमर टूट चुकी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब मोदी सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित की इस लड़ाई के खिलाफ न्याय पंचायत स्तर तक आंदोलन चलायेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केन्द्र की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कम हुई तेल की कीमतों के मुताबिक देश में भी पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को तुरन्त वापस ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *