प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3258 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 28 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3258 पहुंच गई है। आज 29 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में नौ (एक प्राइवेट लैब), हरिद्वार में छह, नैनीताल में दो, पौड़ी और उत्तरकाशी में चार-चार और ऊधमसिंह नगर में तीन मामले सामने आए हैं।
अब तक प्रदेश में 2650 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 534 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 46 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.34 फीसदी है। मसूरी में भट्ठा गांव में कोरोना संक्रमण के चार मरीज सामने आने के बाद गांव पाबंद कर दिया गया है। गांव से बाहर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कंटोंमेंट जोन के दायरे में आने वाले लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा। एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि भट्ठा गांव में एक ही परिवार चार लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने पर गांव को पाबंद करने के बाद लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चारों के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर पालिका की ओर से गांव में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।