दूल्हे के बाद अब दुल्हन समेत 14 बराती भी मिले कोरोना संक्रमित
देहरादून। जिले में दूल्हे के बाद अब दुल्हन समेत 14 बरातियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना के छह जवान भी संक्रमित पाए गए हैं।जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों कांवली रोड निवासी एक दूल्हा संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद अब विवाह में आए करीब 14 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन्हें क्लेमेंटाउन स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब इन सभी को राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दूल्हा पहले से ही दून अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा सेना के छह जवान कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं, मसूरी में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर समेत छह लोगों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को दून में दुकानें, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, डेयरी, गैस एजेंसी, टिफिन सर्विस, लाइसेंसधारक मीट-मछली की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां और अस्पतालों की ओपीडी खुली रहीं। बेकरी और होम डिलीवरी सेवा भी संचालित रही। विक्रम, ऑटो, सिटी बसें भी चलीं।