आईआईटी की छात्रा ने की आत्महत्या
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा का शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आईआईटी रुड़की में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस द्वारा छात्रावास में संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी की मौजूदगी में छात्रावास का दरवाजा खुलवा कर देखा गया तो छात्रा का कमरे में शव पड़ा मिला।
पुलिस द्वारा मौके पर छानबीन की गई तो सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा हैदराबाद की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार शव से आ रही दुर्गंध से घटना 4 से 5 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।