G-KBRGW2NTQN उधमसिंहनगर के ऋषित अग्रवाल रहे सीबीएसई के 10वीं के उत्तराखंड टाॅपर – Devbhoomi Samvad

उधमसिंहनगर के ऋषित अग्रवाल रहे सीबीएसई के 10वीं के उत्तराखंड टाॅपर

देहरादून। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं की परीक्षा में उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के ऋषित अग्रवाल ने 498 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। ऋषित का कहना है कि वे इंजीनियर बनना चाहते हैं। वे रोजाना स्कूल से आने के बाद चार से पांच घंटे पढ़ाई किया करते थे। सोशल मीडिया से भी दूर रहते थे। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
वहीं, दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं, देहरादून की आस्था कंडवाल, नैनीताल की रितिका पैलीवाल और आर्यन भट्ट, ऊधमसिंह नगर के हर्षी सिंह ने बाजी मारी। तीसरे स्थान पर छह छात्र-छात्राओं, हरिद्वार के हर्षवर्धन गुप्ता, नैनीताल के काव्या उपाध्याय और ऊधमसिंह नगर जिले के शिवांग सक्सेना, प्रिया सिंह, आरुषि बत्रा, प्रतिष्ठा पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया। आज जारी हुए 10वीं का परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन का परिणाम 89.72 प्रतिशत रहा। देहरादून रीजन के 80167 छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *