G-KBRGW2NTQN डॉo भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती  हर्षोल्लास से मनाई गई – Devbhoomi Samvad

डॉo भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयन्ती  हर्षोल्लास से मनाई गई

घनसाली। आज  संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयन्ती को अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली” के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड मुख्यालय में हर्षोल्लास मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह एवं समिति के सदस्यों द्वारा विकासखण्ड प्रागंण में स्थापित डॉ० अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।

तत्पश्चात कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन
जिसमें ख्यातिप्राप्त जनकवि बेलीराम कंसवाल, मनोज रमोला, प्रकाश बिजल्वाण तथा लोकगायक शांति श्रीवाण आदि साहित्यकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधकर दशकों का दिल जीता, इसके साथ ही बच्चों के द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तु‌ती दी । बच्चों के उत्साह के साथ भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया ।

कार्यक्रम में मौजूद प्रेमलाल त्रिकोरिया, उत्तम लाल, दीपक शाह, सभासद रीमा देवी, किशन वेदवाल, आर० बी० सिंह, केसर सिंह रावत आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला तथा बाबा साहेब के पदचिन्हों चलने की बात कही।
इस अवसर पर शिवदेव शाह, सारिका शाह, बिहारी लाल, गंगा मंद्रवाल, अमितपाल टम्टा, चिरंजी लाल, दिपेश राज, सीमा, लक्ष्मण आर्य, मोहित सिंह, चन्दन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अंबेडकर जन विकास समिति के सचिव बॉबी प्रकाश श्रीवाल तथा उपाध्यक्ष विनोद लाल शाह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *