G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

देहरादून। उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को लगभग साढ़े 3 साल हो गये है।ं लेकिन अभी तक राज्य सरकार खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को नहीं भर पायी है। दो पद तो सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं। इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद एक और पद खाली हो गया था। ऐसे में समय-समय पर मंत्रिमंडल के पदों को भरने की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब सीएम ने एक बार फिर खाली पदों को जल्द ही भरने की बात कही है। गौरतलब है कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार की शुरुआत से ही दो मंत्री पद खाली चल रहे हैं। इसके साथ ही साल 2019 में वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया था। हालांकि मंत्री पद रिक्त होने की वजह से मुख्यमंत्री 30 से अधिक विभागों को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही तब के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के विभागों की जिम्मेदारी भी प्रदेश के मुखिया के पास ही हैं। यही नहीं लंबे समय से खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को भरने को लेकर समय-समय पर अफवाहें भी उड़ती रही हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल के खाली पड़े तीनों पदों को भर लिया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान से लगता है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल के खाली पड़े पदों को भर लिया जाएगा। लेकिन अगर मंत्रिमंडल के विस्तार में और समय लगता है तो नए मंत्रियों को विभागों को समझने में समय लगेगा और जब तक नए मंत्री विभागों को समझेंगे तब तक मौजूदा सरकार का कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *