उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5445 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 145 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5400 पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 68 (23 प्राइवेट लैब से) मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, टिहरी में चार अैर उत्तरकाशी में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5445 हो गई है।
आज 50 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 1948 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3399 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड सचिवालय में एक समीक्षा अधिकारी के भाई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिवालय प्रशासन ने एक और अनुभाग सील कर दिया है। समीक्षा अधिकारी पंचायती राज अनुभाग तीन में कार्यरत है और लगातार कार्यालय आ रहा था। उसकी सूचना पर अनुभाग अधिकारी ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को इसकी सूचना दी है। सूचना प्राप्त होने के बाद अनुभाग को बंद कर दिया गया है। अनुभाग को सैनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही समीक्षा अधिकारी को कोविड टेस्ट कराने को कहा गया है। सहयोगी स्टाफ भी समीक्षा अधिकारी की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने तक घर पर रहेंगे। सचिवालय में पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड 19 महामारी के संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए दो अनुभागों को सील किया जा चुका है। सबसे पहले कंप्यूटर ऑपरेटर में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास अनुभाग दो को बंद कर दिया गया। इसके बाद अब पंचायती राज अनुभाग तीन को बंद किया गया है। राजस्व अनुभाग तीन में एक समीक्षा अधिकारी की माता को कोरोना संक्रमण हो जाने के बाद सहयोगी कार्मिकों में घबराहट पैदा हो गई थी। हालांकि यह कार्मिक पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था। इसे देखते हुए सचिवालय प्रशासन ने अनुभाग को खुला रखा, हालांकि सैनिटाइजेशन कराया गया था।