कोरोना संक्रमित के 224 नए मरीज आए सामने
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के चार जिलों में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में नये संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट लैबों से प्राप्त सैंपलों में 224 कोरोना संक्रमित नये मरीज सामने आए है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6328 हो गया है। जिसमें 3675 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके है। जबकि 2549 एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती है। वहीं, वहीं, 38 पॉजिटिव मरीज अन्य राज्यों को माइग्रेट हो चुके है और 66 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें एम्स ऋ षिकेश में 28 वर्षीय एक युवक और सुशीला तिवारी हास्पिटल हल्द्वानी में 30 वर्षीय एक युवक व 70 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई है। इन तीनों व्यक्तिों का अस्पताल में विभिन्न रोगों का इलाज भी चल रहा था। दूसरी तरफ आज भी 109 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग सरकार व प्राइवेट लैब से सोमवार को रिकार्ड 4250 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। इसमें सरकारी अस्पताल से मिले 2886 और प्राइवेट लैब से मिले 1139 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 224 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसमें प्राइवेट लैब से 90 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।