G-KBRGW2NTQN वनों की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी है :आशीष नौटियाल रेंज अधिकारी भिलंगना – Devbhoomi Samvad

वनों की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी है :आशीष नौटियाल रेंज अधिकारी भिलंगना

सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। राजि अधिकारी आशीष नौटियाल के मार्गदर्शन में मनाया हरेला पर्व पर चार पत्ती के पेड़ लगाए ।टिहरी वन प्रभाग की भिलंगना रेंज में घनसाली अनुभाग के गौरिया कक्ष संख्या १३ में लोकपर्व हरेला मनाया गया जिसमें क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी डॉ० नरेंद्र डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनन्तराम सेमवाल, भिलंगना लघु जल विद्युत परियोजना के परियोजना अधिकारी अमित माथुर तथा थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल तथा उनकी समस्त टीम व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु मिशन मेरी लाइफ के अंतर्गत शपथ ली गई तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही विभिन्न प्रजातियों की लगभग 50 से अधिक पौधो को रोपित किया ।

भिलंगना राजि के पांवली,हुलानाखाल पौखार, घुत्तू, सांकरी तथा गंगी अनुभागों में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में लोक पर्व हरेला उत्साह एवं हरसोलश के साथ मनाया गया तथा विभिन्न चारा पति प्रजातियों की पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल उप वन क्षेत्राधिकारी हरिप्रसाद नौटियाल, सुरेंद्र दत उनियाल ,देवेंद्र सेमवाल, जसवंत पंवार,वन दरोगा विजयपाल राणा, शिव प्रसाद सेमवाल,मंगल सिंह गुसाईं,विक्रम सिंह कैंतुरा,वन बीट अधिकारी राजेंद्र, उत्तम सिंह, विकास विनोद,आशीष,सुरजन, सुदर्शन राणा, दीपक, सुमित विकास पोखरियाल, विकास कुमार, रविंद्र असवाल, संदीप राणा आदि वन विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *