छात्रों को मिलेंगी मुफ्त किताबें
देहरादून। मंत्रिमंडल ने स्कूली छात्रों को पहले की तरह मुफ्त किताबें देने का निर्णय लिया है। अब किताबों के लिए बच्चों के खाते में पैसा नहीं डाला जाएगा। मंत्रिमंडल ने आज इस पर मुहर लगा दी है। मंत्रिमंडल का यह फैसला फिलहाल चालू शिक्षा सत्र के लिए है। कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी पाठय़ पुस्तकें क्रय करने के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रदान नहीं की जाएगी और सरकार बच्चों को खुद ही किताबें उपलब्ध कराएगी। बच्चों को किताबों के लिए दुकानों तक न जाना पड़े और कोरोना के संकट काल में उन्हें भीड़भाड़ से दूर रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस बात की आशंका भी थी कि संक्रमण के भय को देखते हुए अभिभावकों के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने की अनिच्छा से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठय़ पुस्तकें क्रय करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए सरकारंही नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराएगी।