G-KBRGW2NTQN स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार – Devbhoomi Samvad

स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून। चिकित्सा प्रतिमूर्ति भुगतान से जुड़े एक मामले में विजिलेंस की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को रंगे हाथों 6 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले शिकायतकर्ता की ओर से सर्तकता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण का वरिष्ठ सहायक मुकेश कोठियाल ने उनसे चिकित्सा प्रतिमूर्ति के भुगतान के एवज में 8,500 रूपये की रिश्वत मांगी गयी थी। जिस पर उनके द्वारा पहले ही उसे 2500 रूपये दिये जा चुके है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए विजिलेंस विभाग ने एक  टीम का गठन किया। मंगलवार को विजिलेंस विभाग की टैªप टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश कोठियाल को 6000 रूपये की शेष राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।

सतर्कता विभाग के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि आरोपी को  रिश्वत की शेष राशि लेते हुए टीम ने पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *