आक्रोश रैली 28 को
नियमितिकरण की मांग को लेकर सचिवालय घेरेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशान संविदा कर्मचारी संगठन
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सचिवालय घेराव करने की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड के देहरादून के जिला अध्यक्ष अनूप चौहान ने बताया कि मिशन के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांग को विभिन्न माध्यमों से सरकार और विभाग तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन सरकार और विभाग इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को संगठन से जुड़े कार्मिक अपनी मांग को लेकर दून में सभा करेंगे और उसके बाद सचिवालय कूच करेंगे।
संगठन के सचिव सचिव विनोद पनौली और लंकेश भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्मिंक नियमितीकरण की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकालेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को आक्रोश रैली परेड ग्राउण्ड से सचिवालय तक निकाली जाएगी। इसके लिए सभी कार्मिकों ने सामूहिक अवकाश लेने का निर्णय लिया है।