ऊखीमठ/अगस्त्यमुनि। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को भलीभांति समझ चुकी है और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।
केदारघाटी की जनता ने पहले भी भाजपा का साथ दिया है और अब उप चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है। दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के सपनों को आशा नौटियाल पूरा करेंगी।
शनिवार को केदारघाटी के सुप्रसिद्ध तीर्थ शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मन्दिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान को लेकर तल्लानापुर के चोपता व क्यूंजा घाटी के चन्द्रनगर में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और इस माटी के कण-कण में दैवीय शक्ति विराजमान है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले दस वर्षो में देवभूमि उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है।
कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार व यातायात के क्षेत्र में उत्.ष्ट कार्य कर रही है तथा चारों धामों की यात्रा सुगम होने से चार यात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि 45 करोड़ की लागत से तल्लानागपुर प¨म्पग योजना का निर्माण कार्य गतिमान है और इस योजना से 58 गांवों को पेयजल आपूर्ति मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाये जाने से 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 वर्षो तक राज किया और आज केदारनाथ व सनातन पर राजनीति कर रही है, जिसे बाबा केदार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर व क्यूंजा घाटी में विभिन्न समस्याओं का निराकरण आचार संहिता के बाद तनमयता से किया जायेगा। उन्होंने विशाल जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि आशा अपने सरल स्वभाव और सादगी के लिए जनता के बीच लोकप्रिय हैं तथा सदैव क्षेत्र हित के लिए समर्पित रहती हैं।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भावुक क्षणों में केन्द्र, प्रदेश सरकारों व भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग मन्दिरों व सनातन पर राजनीति कर रहे हैं, वह सरकार गलत है।
जन सभाओं को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, शैलपुत्री ऐवर्या रावत ने भी सम्बोधित किया, जबकि संचालन जयवर्धन काण्डपाल, अजरुन नेगी, लक्ष्मण बत्र्वाल, जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने किया। दोनों रैलियों में कई हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जबकि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर विधायक लैंसडाउन दलीप रावत, थराली भूपाल राम टम्टा, घनसाली शक्तिलाल शाह, पुरोला दुग्रेश लाल, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भटट्, कुलदीप रावत, कुलदीप नेगी आजाद, सविता भंडारी, आदित्य कोठारी, दलवीर दानू, वाचस्पति सेमवाल, त्रिलोचन भट्ट सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।