G-KBRGW2NTQN मोबाइल बूस्टर को लेकर दो पक्षों ने मचाया हुडदंग – Devbhoomi Samvad

मोबाइल बूस्टर को लेकर दो पक्षों ने मचाया हुडदंग

हरिद्वार।  मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में छत पर लगाए जा रहे मोबाइल बूस्टर को लेकर दो पक्षों के बीच
विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में जमकर पथर बाजी होने लगी।  पथराव के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियांभांज कर लोगों का तितर बितर किया। पुलिस न मामले में बीस आरोपितों को हिरासत में लिया है। विवाद के बाद गांव में तनाव बढ़ गया जिसके बाद पुलिस तैनात कर दी है। जानकारी के अनुसार लहबोली गांव निवासी शमशेर ने गांव में मोबाइल रिपेयरिंग और आधार कार्ड बनाने की दुकान खोल रखी है। गांव में इन दिनों नेट स्पीड धीमी है जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा था। इस समस्या से निजात पाने के लिए वह दुकान की छत पर नेेट बूस्टर लगवा रहे थे। इस दौरान बूस्टर लगवाने का आसपास में रहने वाले लोगों ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गईजो देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट.पत्थर की बरसात कर दी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग घरों में कैद हो गए। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर.बितर किया। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *